
IND vs ENG, 4th T20I Live Score: इन सवालों के जवाब तलाशने होंगे विराट को, कुछ ही देर बाद होगा टॉस
NDTV India
भारत को आज अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन को मैदान पर उतारना होगा. और सच यही है कि अब सीरीज जीतने तक यानि आखिरी मुकाबले तक ही अब भारत को बेस्ट इलेवन के साथ मोर्चा संभालना होगा. चौथे मैच की इलेवन के साथ यह भी साफ हो जाएगा कि भारत की नजर सीरीज जीत पर है या फिर मैनेजमेंट साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अभी भी प्रयोगों को तरजीह देगा. साढ़े छह बजे टॉस होगा और तभी दोनों देशों की इलेवन साफ हो जाएगी.
India vs England 4th T20I Live: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा और अहम टी20 मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. जहां टीम विराट की नजर सीरीज में 2-2 से बराबरी पर आने की है, तो वहीं मेहमान आज ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देंगे. जाहिर है कि मेजबान भारत पर दबाव ज्यादा है. और ऐसे में इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम को तमाम प्रयोग और बाकी बातों से बचते हुए अपने पत्ते दुरुस्त करने होंगे. मतलब यह है कि भारत को आज अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन को मैदान पर उतारना होगा. और सच यही है कि अब सीरीज जीतने तक यानि आखिरी मुकाबले तक ही अब भारत को बेस्ट इलेवन के साथ मोर्चा संभालना होगा. चौथे मैच की इलेवन के साथ यह भी साफ हो जाएगा कि भारत की नजर सीरीज जीत पर है या फिर मैनेजमेंट साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अभी भी प्रयोगों को तरजीह देगा. साढ़े छह बजे टॉस होगा और तभी दोनों देशों की इलेवन साफ हो जाएगी.More Related News