![Ind vs Eng 4th T20I: अब आकाश चोपड़ा ने दिया चौथे मैच में इस नयी ओपनिंग जोड़ी को आजमाने का सुझाव](https://c.ndtvimg.com/2020-06/tt93ujj_aakash-chopra-twitter_625x300_10_June_20.jpg)
Ind vs Eng 4th T20I: अब आकाश चोपड़ा ने दिया चौथे मैच में इस नयी ओपनिंग जोड़ी को आजमाने का सुझाव
NDTV India
Ind vs Eng 4th T20I: चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब जबकि भारत के पांच गेंदबाजों को खिलाने की संभावना नहीं है, तो रोहित और ईशान से पारी शुरू कराने, कोहली के नंबर-3 और राहुल के नंबर-4 पर खेलने का विचार कैसा है. अपनी बात को वजन देने के लिए चोपड़ा ने पूर्व कप्तान धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद धोनी ने भी विराट को नंबर-4 पर खिलाया था.
कभी-कभी आप अलग विकल्प तैयार करने की कोशिश में समस्या को और उलझा लेते हो, और फिलहाल टीम इंडिया के साथ ही कुछ ऐसा ही है कि एक से बढ़तकर एक दिग्गज ओपनर होने के बाद भी उसे पिछले तीन मैचों में बढ़िया शुरू नही ही मिली है. निश्चित ही, ऐसा केएल राहुल (KL Rahul) की लगातार नाकामी के कारण हो रहा है और अब कुछ ही देर बाद खेले जाने वाले चौथे (4th T20I) के लिए आकाश चोपड़ा ने नयी जोड़ी आजमाने का सुझाव दिया है. फिलहाल टीम के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में चार ओपनर हैं, लेकिन अलग-अलग आजमाइश और प्रयोग भी जिम्मेदार रहा कि भारत की 'टॉप पावर' पिछले कुछ मैचों में पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) के भीतर ही हत्थे से उखड़ गयी. और टीम मैनेजमेंट के लिए चौथे मुकाबले के लिए नयी ओपनिंग जोड़ी का चयन करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा.More Related News