IND VS ENG: 47 साल के बाद इंग्लैंड में भारत की इतनी शर्मनाक बल्लेबाजी, 80 रन भी नहीं बना पाई
Zee News
IND vs ENG 3st Test Day 1 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की. पूरी टीम 78 रनों पर आउट हो गई. 9 खिलाड़ी तो 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट 151 रनों से जीतने के बाद हर कोई तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हैं. हालांकि फैंस का दिल भारतीय टीम की खराब शुरुआत से जरूर टूटा होगा. तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी विराट सेना ने शुरुआती एक घंटे में 3 विकेट गंवा दिए और सिलसिला यहीं नहीं रुका. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. मैच में एक घंटे के अंदर ही भारतीय टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. पहले केएल राहुल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौट गए. जिसके पीछे-पीछे चेतेश्वर पुजारा 9 गेंद पर 1 रन ही बना पाए और एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए.More Related News