
IND vs ENG: 413 विकेट लेने वाले R Ashwin को ही नहीं दी Virat Kohli ने टीम में जगह, बड़े-बड़े दिग्गज हुए हैरान
Zee News
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह नहीं दी. जिसके बाद कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भिड़ रही है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने अपनी टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को जगह नहीं दी, जिससे सबको काफी हैरानी हुई है. No Ashwin?! Wow … No !!!! Ashwin and Ishant dropped. What, why, how !!!!!!. Ind vs Eng ! Today's clanger, Ravi Ashwin gone. The empire strikes, I m sure they are too arrogant to regret that , but it will hurt ! Kohli's team selection is going pathetic day by day. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेयिंग 11 में जगह नहीं दी गई. ये बहुत ही हैरान करने वाला फैसला था क्योंकि अश्विन मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 413 विकेट हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज जीत हासिल करवाने में अश्विन का एक बहुत हाथ था. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अश्विन काफी अहम हो सकते थे. — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) — Indrnill Bharti (@BhartiIndrnill) — Ramanujam Sridhar (@RamanujamSri) Leaving out Ashwin, only bowler who seems to take wickets when chips are down, your best spinner & one who can contribute when top 5-6 fail.More Related News