
IND VS ENG: 4, 6, 4.. Jasprit Bumrah ने बल्ले से उड़ाया तूफान, इंग्लैंड के गेंदबाज रह गए हैरान
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 95 की लीड ले ली. इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का घमासान जारी है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की टीम को 183 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 278 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. Jasprit Bumrah in payback mode against Sam Curran! Smashes three consecutive boundaries! Putting up that valuable runs down the order... finally well played bumrah Bumrah giving back all the runs he scored in the form of extras Jasprit Bumrah scoring some crucial runs at the tail. And wasn't he a delight to watch. Super entertaining. I've replayed that pull shot already many times. How cool! Well played. Bumrah in this test be like: केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, हालांकि भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने बल्ले से दम दिखाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. Some priceless runs down the order for Bumrah (28) which helps India secure a lead of 95 runs in the 1st innings! — Madhan|kl stan acc (@networkissue_) — Prateek. (@Prateeeex_) — Darling Sra1 Varm(@Ursdarling45) — Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) — Crick Boundary (@BoundaryCrick)More Related News