
IND vs ENG, 3rd Test, Day 3 Live: टीम विराट पूरी तरह इंग्लैंड के शिकंजे में, कुछ देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल
NDTV India
दूसरे दिन की समाप्ति पर ग्रेक ओवर्टन 24 और ओली रॉबिंसन 0 पर नाबाद थे. फिलहाल लीड्स में हल्की बारिश हो रही है और यह टीम विराट को खुश और इंग्लैंड को नाराज कर सकती है क्योंकि मेजबान टीम मैच जीतने की बहुत ही अच्छी स्थिति में है.
IND vs ENG, 3rd Test, Day 3: मेहमान भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. कप्तान जो. रूट के शतक से मेजबानों ने दो दिन के भीतर ही लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम विराट पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है. दूसरे दिन की समाप्ति पर 8 विकेट पर 423 रन बनाकर भारत पर अभी तक 345 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. काफी हद तक कहा जा सकता है कि अगर यहां से कोई टीम हारेगी, तो वह एक ही टीम हारेगी और वह भारत ही है.More Related News