IND vs ENG 3rd Test: तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन, फॉर्म में लौटे पुजारा और कोहली
ABP News
England vs India: खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले रोकना पड़ा. स्टम्प्स के समय चेतेश्वर पुजारा 180 गेंदो में 15 चौकों की मदद से 91 और विराट कोहली 94 गेंदो में 45 रनों पर नाबाद लौटे.
India vs England 3rd Test: चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 91) और रोहित शर्मा (59) की शानदार अर्धशतीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए. लेकिन वो अभी भी इंग्लिश टीम से 139 रन पीछे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी आज 432 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उसने 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. स्टंप्स तक पुजारा 180 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 91 और कप्तान विराट कोहली 94 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन और क्रैग ओवरटोन को अब तक एक-एक विकेट मिला है.More Related News