
IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से दी मात
ABP News
England vs India 3rd Test: हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया. इसके साथ ही मेज़बानों ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली.
England vs India 3rd Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में मिली हार का बदला लीड्स में ले लिया है. हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को बुरी तरह हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपने बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. इसके जवाब में तीसरे दिन फाइट बैक करने वाली टीम इंडिया ने चौथे दिन हथियार डाल दिए और पूरी टीम सिर्फ 278 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. इस तरह इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट पारी और 76 रनों से अपने नाम किया. इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिन्सन. उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. इसके अलावा दूसरी पारी में क्रेग ओवरटन ने भी तीन विकेट चटकाए.More Related News