Ind vs Eng 3rd Test: ईशांत शर्मा ने ऐतिहासिक सम्मान का शानदार अंदाज में बनाया जश्न, VIDEO
NDTV India
Ind vs Eng 3rd Test: ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) इस सीरीज में कहीं परिपक्व गेंदबाज दिखायी पड़ रहे हैं. और इस मैच में उन्होंने दिखाना शुरू कर दिया है कि वह पिंक बॉल से भी बल्लेबाजों को पानी पिलाना अच्छी तरह जानते हैं.
अब आप जानते ही हैं कि भारतीय सीमर ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के लिए यह तीसरा टेस्ट मैच है और इस टेस्ट के साथ ही ईशांत सौ टेस्ट खेलने वाले कपिल देव के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बन गए. और बीसीसीआई (BCCI) और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने भी ईशांत के टेस्ट को यादगार बना दिया. तीसरे टेस्ट से पहले राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद (Ramnatch Kovind) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ईशांत को उनके सौवें टेस्ट मैच के लिए प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया, जो उन्हें ताउम्र सुख और खुशी का एहसास कराएगा.More Related News