
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले Team India के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ यह ऑलराउंडर खिलाड़ी
ABP News
Shardul Thakur Fitness: शार्दुल ठाकुर इस महीने की शुरुआत में ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में हुए पहले टेस्ट में खेले थे, जिस दौरान उन्हें चोट लगी थी और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे.
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 अगस्त से लीड्स (Leads) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए मैच से पहले एक अच्छी खबर है. भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट हैं. हालांकि यह देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा, "शार्दुल फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं. हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे." रहाणे ने कहा, "रोटेशन नीति के बारे में, हमें पिछले टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला। सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं. वे खेलना चाहते हैं जो अच्छा संकेत है." शार्दुल जो महीने की शुरुआत में ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट में खेले थे, उन्हें चोट लगी थी और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. हालांकि उनके उपलब्ध नहीं रहने से इशांत शर्मा को लाया गया और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होना है.भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.More Related News