
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में Ravichandran Ashwin प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल, Kohli ने दिए संकेत
ABP News
Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले मैदान (Headingley Cricket Ground) पर खेला जाएगा. अश्विन (Ashwin) को लेकर फैसला पिच के आधार पर होगा.
IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को टीम मैनेजमेंट पिच को देखने के बाद ही यह फैसला लेगा. कोहली ने कहा कि टीम मैनजमेंट के मुताबिक हेडिंग्ले (Headingley Cricket Ground) पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिच में घास कम होगी. कोहली ने कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 151 रन से जीत दिलाने वाली प्लेइंग इलेवन को बदलने का कोई कारण नहीं नजर आता. कोहली ने मंगलवार शाम को कहा, "जाहिर है कि आप जीतने वाले संयोजन को परेशान नहीं करना चाहेंगे. विशेषकर तब जब टीम ने दूसरे टेस्ट में इतनी अभूतपूर्व जीत हासिल की है."More Related News