
IND vs ENG, 3rd Test: अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय स्पिनर बने
NDTV India
अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की और पहली ही गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट करने में सफलता पाई
IND vs ENG, 3rd Test: अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कमाल की गेंदबाजी की और पहली ही गेंद पर इंग्लैंड बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट करने में सफलता पाई. ऐसा करते ही स्पिनर अक्षर पटेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चौथे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया हो. वहीं पटेल भारत के दूसरे स्पिनर हैं जो पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने में सफल रहे हों. बता दें कि इसी सीरीज में अश्विन ने भी यह कमाल किया था.More Related News