
IND vs ENG, 2nd Test Live Cricket Score: लॉर्ड्स में फिर से आयी बारिश, टॉस में होगी देरी
NDTV India
India vs England Live Cricket Score: पिछले मैच में बारिश के कारण भारत को खासा नुकसान हुआ था. जब भारत को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 157 रन चाहिए थे, लेकिन जब देशवासी जीत मान कर चल रहे थे, तभी आखिरी पूरा दिन बारिश से धुल गया और भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. बहराल, अब सभी की नजरें दूसरे टेस्ट पर हैं और निश्चित तौर पर भारत को लॉर्ड्स में बेहतर करने के लिए खासा जोर लगाना पड़ेगा
England vs India 2nd Test, Da 1: टीम विराट का एक और टेस्ट मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ्आज से दूसरा टेस्ट शुरू होगा, लेकिन लॉर्ड्स में एक बार फिर से हुई बारिश ने फिर से अड़ंगा डाल दिया है. और इससे टॉस में भी देर ही हो गयी है. पहले टेस्ट के दौरान भी बारिश ने मैच को खासा प्रभावित किया था. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि पिछले मैच में बारिश के कारण भारत को खासा नुकसान हुआ था. जब भारत को आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 157 रन चाहिए थे, लेकिन जब देशवासी जीत मान कर चल रहे थे, तभी आखिरी पूरा दिन बारिश से धुल गया और भारत को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा. बहराल, अब सभी की नजरें दूसरे टेस्ट पर हैं और निश्चित तौर पर भारत को लॉर्ड्स में बेहतर करने के लिए खासा जोर लगाना पड़ेगा. टीम में विराट पिछले मैच के मुकाबले दो बदलाव कर सकते हैं. वास्तविक इलेवन टॉस के समय ही साफ हो पाएगी. टॉस 3:00 बजे होगाMore Related News