IND vs ENG, 2nd Test Live Cricket Score: चौथे दिन देखने वाली होगी भारतीय बल्लेबाजों की एप्रोच, कुछ ही देर में शुरू होगा खेल
NDTV India
IND vs ENG, 2nd Test Live Cricket Score: अब यहां से यह देखना बहुत ही रोचक होगा कि भारत की एप्रोच कैसी रहती है. भारतीय बल्लेबाज सकारत्मक रवैये के साथ मैदान पर उतरते हैं, या डिफेंसिव एप्रोच के साथ. या फिर यह रवैया मिश्रित होने जा रहा है. मैच में भारत के नजरिए से परिणाम के लिहाज से बात करें, यहां बल्लेबाजों को सकारात्मक और थोड़ी आक्रामक एप्रोच के साथ मैदान पर उतरना होगा, लेकिन क्या एंडरसन एंड कंपनी इसकी इजाजत देगी.
England vs India 2nd Test, Day 4: मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा. और यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इंग्लिश कप्तान जो. रूट ने तीसरे दिन नाबाद 180 रन की पारी खेलकर कम से कम भारत के नजरिए से मैच के परिणाम पर बहुत ही गहरा असर डाल दिया है. तीसरे दिन इग्लैंड की पहली पारी दिन के आखिरी गेंद पर 391 रन पर खत्म हुयी थी और मेजबान ने टीम ने भारत पर 27 रन की छोटी बढ़त हासिल करते खुद को भारत की बराबरी पर ला खड़ा किया था.More Related News