
IND vs ENG 2nd Test: 'मैदान पर मौजूद तनाव ने टीम को जीत के लिए किया मोटिवेट'- विराट कोहली
ABP News
IND vs ENG 2nd Test: कोहली ने कहा कि, हमें शुरुआत से ही यकीन था कि इंग्लैंड को चौथी पारी में 60 ओवरों के अंदर आउट कर देंगे. उन्होंने दूसरी पारी में शमी और बुमराह की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की है.
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन कल इंग्लैंड पर 151 रनों से शानदार जीत दर्ज की. कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को एतिहासिक बताते हुए कहा कि, मैदान पर दोनों टीमों के बीच की तनातनी ने भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए मोटिवेट किया. कोहली ने कहा कि, हमें शुरुआत से ही यकीन था कि हम इंग्लैंड को चौथी पारी में 60 ओवरों के अंदर आउट कर देंगे. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा, "मुझे अपनी टीम पर बेहद गर्व है. शुरुआत के तीन दिनों में पिच से कुछ खास मदद नहीं मिली. पहले दिन बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती भरा था. हालांकि दूसरी पारी में दबाव में हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की वो काबिलेतारीफ है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी की." साथ ही उन्होंने कहा, "हमें शुरुआत से ही यकीन था कि हम इंग्लैंड की टीम को 60 ओवरों के अंदर ऑल आउट कर लेंगे. दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर जिस तरह का तनाव था उसने हमें जीत के लिए प्रेरित किया."More Related News