![IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 298 रनों पर घोषित की अपनी पारी, इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/df556f47c8c667154a275166e9398e56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 298 रनों पर घोषित की अपनी पारी, इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य
ABP News
England vs India 2nd Test: भारत ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा. अब इंग्लैंड को लगभग 60 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी.
India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को मेजबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की. मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. भारत ने अपनी पहली पारी में 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में इग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत ने एक समय 209 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मोहमम्द शमी (70 गेंद, नाबाद 56 रन) और जसप्रीत बुमराह (64 गेंद नाबाद 34 रन) ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन और मोइन अली व ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए.More Related News