IND vs ENG 2nd Test: भारत के 364 के जवाब में इंग्लैंड ने 119 रनों पर गंवाए तीन विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
ABP News
England vs India 2nd Test: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 119 रनों पर तीन विकेट गिरा दिए.
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 119 रनों पर तीन विकेट गिरा दिए. स्टम्प्स के समय जो रूट 75 गेंदो में 45 और जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदो में छह रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड ने आज रोरी बर्न्स (49), डोमिनिक सिब्ले (11) और हसीब हमीद (00) के विकेट गंवाए हैं. सिब्ले 23 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. इसके बाद सिराज ने अगली ही गेंद पर हसीब हमीद को भी चलता किया. सिराज हैट्रिक पर थे, लेकिन रूट ने उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं करने दिया. वहीं बर्न्स को मोहम्मद शमी ने 108 के कुल स्कोर पर आउट किया. बर्न्स ने 136 गेंदों का सामना किया और कप्तान जो रूट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को दोहरे झटकों से उबारा. इंग्लैंड ने अब तक 45 ओवरों की बल्लेबाजी की है.More Related News