
IND vs ENG 2nd T20: मैच के दौरान छिपकर खाते दिखे Rohit Sharma, ट्विटर पर उड़ गया मजाक
Zee News
अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ खाते हुए दिखे, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी-20 सीरीज के पहले 2 मैच में 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए. वो खेल के दौरान बेंच पर वक्त बिताते हुए नजर आए. Actual reason for Rohit skipping the match. Can u say me what he is eating secretly Actual reason for Rohit skipping the match. Vadapav is important रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मैच के दौरान छिपकर कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) भी नजर आ रहे हैं. — Kohli prabhas™ (@Vijaypbvk) — G O A T (@GoatHesson)More Related News