
IND vs ENG 2nd ODI: Shreyas Iyer की जगह Rishabh Pant को मिला मौका, Twitter पर आई MEMES की बाढ़
Zee News
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फील्डिंग करते वक्त कंधे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो पूरी सीरीज से बाहर हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह दी जिसको लेकर ट्विटर पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया. चोट के शिकार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया गया है. is the replacement of in both Indian team & Delhi Capitals. Pant rn appoint as their new skipper in absence of ... To ,After Replacing Him In Today's Match- No body : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच से पहले आखिरी वनडे 14 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौर पर भी पंत को वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सभी को उम्मीद थी कि चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. — Anushmita.(@anushmita7) Meanwhile rn.. For The Unitiated,He May Be The Captain Of The Delhi Capitals This Year — Tweetera (@DoctorrSays)More Related News