![Ind vs Eng 2nd ODI: इंग्लैंड की परेशानियां बढ़ीं, मोर्गन और बिलिंग्स का दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल](https://c.ndtvimg.com/2021-03/815pjbeg_eoin-morgan-afp_625x300_24_March_21.jpg)
Ind vs Eng 2nd ODI: इंग्लैंड की परेशानियां बढ़ीं, मोर्गन और बिलिंग्स का दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल
NDTV India
Ind vs Eng 2nd ODI: मोर्गन अभी तक सीरीज में बैटिंग की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और मंगलवार को पहले वनडे में भी वह जमकर 22 रन बनाने के बाद एक अटपटा शॉट खेलकर आउट हो गए. मोर्गन ने कहा कि चोट के कारण वह बैटिंग को अपना सौ फीसदी नहीं दे पाएंगे और ऐसे में फील्डिंग करना भी आसान होने नहीं जा रहा. वहीं, बिलिंग्स का प्रदर्शन भी एक चिंता का विषय बना हुआ है.
भारत के तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd ODI) शुक्रवार को पुणे के ही महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां पहला वनडे खेला गया था. पहला मैच जीतने के बाद टीम विराट का कॉन्फिडेंस हाई है, लेकिन दूसरे मैच से पहले ही इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आ रही है. और इस मुकाबले में कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) और सैम बिलिंग्स (Sam Billings) का खेलना मुश्किल है. दोनों ही खिलाड़ी पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे.More Related News