
IND vs ENG, 1st Test Live Cricket Score: टीम विराट का 'बड़ा टेस्ट' कुछ देर बाद से, 3:00 बजे होगा टॉस
NDTV India
बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन ने पिछला प्रथम श्रेणी मुकाबला मार्च 2000 में खेला था और उनका उस सत्र में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऐसे में क्या टीम उन्हें चुनकर जोखिम उठाएगी, यह कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. ऐसे में हनुमा विहारी पर नजरें होंगी जो ऑस्ट्रेलिया में एक बार नई गेंद का सामना कर चुके हैं.
England vs India 1st Test Live, Day 1: विराट कोहली के कप्तानी करियर के सबसे कड़े चार महीनों की शुरुआत अब से कुछ ही देर बाद इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के साथ होने जा रही है. इस सीरीज को कप्तान विराट और भारतीय टीम के लिए बड़ा टेस्ट कहा जा सकता है क्योंकि पिछले दिनों WTC Final में हार के बाद कप्तान विराट और टीम निशाने पर आ गयी थी. और यह शुरू हो रही सीरीज कई सितारा खिलाड़ियों के लिए बड़ा टेस्ट होने जा रही है. इसमें पुजारा सबसे ऊपर है. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अंतिम एकादश की घोषणा मैच से कुछ दिन पहले ही कर दी थी और परिस्थितियों का सम्मान नहीं करने के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था.बुधवार को टीम का संतुलन बनाने के लिए कोहली को काफी सोच-विचार करना होगा। भारत का निचला क्रम काफी लंबा है जो अधिकतर रन बनाने में नाकाम रहता है। टीम के पास सिर्फ दो सलामी बल्लेबाज हैं, जिसमें से रोहित शर्मा काफी सक्षम हैं, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में उन्होंने टेस्ट मैचों में पारी का आगाज नहीं किया है. दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन पारी की शुरुआत में हिचकिचाते हैं.More Related News