IND vs ENG, 1st Test, Day 2: कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, भारतीय बल्लेबाजों का भी होगा टेस्ट
NDTV India
India vs England 1st Test, Day 2: भारतीय सीमरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को पहली पारी में सिर्फ 183 रनों पर समेट दिया था.इंग्लैंड की पारी 65.4 ओवरों में 183 रनों पर सिमट गयी. सैम कुरैन ने आखिर में कुछ पटाखे छोड़े और वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह के चार के अलावा शमी ने तीन और शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया. कुल मिलाकर इंग्लैंड पारी के सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए.
England vs India 1st Test Live, Day 2: नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम विराट पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी को कुछ ही देर बाद आगे बढ़ाएगी. बुधवार को भारत ने अपनी पहली पारी में बिना नुकसान के 21 रन बना लिए थे. दोनों ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा नौ-नौ रन बनाकर पिच पर जमे हुए थे. और इन सहित तमाम भारतीय बल्लेबाजों की राह भी आज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने आसान होने नहीं जा रही. इन्हें भी आज अपने टेम्प्रामेंट, भीतरी और बाहरी किनारों का खासा टेस्ट देना होगा. इससे पहले भारतीय सीमरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को पहली पारी में सिर्फ 183 रनों पर समेट दिया था.इंग्लैंड की पारी 65.4 ओवरों में 183 रनों पर सिमट गयी. सैम कुरैन ने आखिर में कुछ पटाखे छोड़े और वह 27 रन बनाकर नाबाद रहे. बुमराह के चार के अलावा शमी ने तीन और शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया. कुल मिलाकर इंग्लैंड पारी के सभी दस विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाए.More Related News