![Ind vs Eng 1st T20I: विराट ने किया साफ कि कौन करेगा रोहित के साथ पारी की शुरुआत](https://c.ndtvimg.com/2021-03/3l2msot8_rohit-sharma-rishabh-pant-bcci-twitter_625x300_05_March_21.jpg)
Ind vs Eng 1st T20I: विराट ने किया साफ कि कौन करेगा रोहित के साथ पारी की शुरुआत
NDTV India
Ind vs Eng 1st T20I: लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा था कि बेहतरीन फॉर्म में होने के वावजूद इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए धवन का इस्तेमाल एक बैक-अप ओपनर के रूप में हो सकता है. अपने समय के कलाई के जादूगर कहे जाने वाले लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक दूसरे ओपनर का सवाल है, तो यह एक मुश्किल सवाल है.
शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय इलेवन को लेकर असमंजस में फंसे भारतीय फैंस की टेंशन को थोड़ा कम करते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साफ कर दिया है कि इस मुकाबले में टीम मैजमेंट की पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ही हैं. विराट ने यह बात कहते हुए टी20 फॉर्मेट में हालिया समय में केएल राहुल के प्रदर्शन में निरंतरता का भी हवाला दिया. कोहली ने यह भी कहा कि अगर दोनों ओपनरों में से किसी एक को आराम दिया जाता है, तो शिखर धवन को मौका मिल सकता है.More Related News