
Ind vs Eng 1st T20I: अंग्रेजों के दिमाग से नहीं निकल रहा पिच का भूत, कप्तान इयॉन मोर्गन बोले कि...
NDTV India
Ind vs Eng 1st T20I: मोर्गन ने कहा कि हमारी एक बहुत ही मजबूत टीम है और अक्सर ऐसा नहीं ही होता. और यह बात हमें इस बात की इजाजत देती है कि हम विश्व कप को देखते हुए किसी भी योजना के साथ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि हम टेस्ट मैच जैसी ही पिच की उम्मीद कर रहे हैं.
भारत के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले इंग्लिश खेमे में पिच को लेकर भय सताया हुआ है. हालांकि, यह तीन घंटे का मुकाबला भर है, लेकिन इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के बयान से यही लगता है, जो बताता है कि मेहमान टीम के दिमाग में पिच कितनी ज्यादा घुसी हुयी है. मोर्गन ने कहा है कि वह अगले कुछ दिनों के भीतर खेले जाने वाले पांच टी20 मुकाबलों में टर्निंग पिच (स्पिनरों के अनुकूल) की मदद कर रहे हैं. दोनों टीमें शुक्रवार शाम सात बजे उसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आमने-सामने होंगी, जहां भारत ने चार टेस्ट मैचों की की सीरीज के आखिरी दोनों टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम की बुरी गत बनायी थी और तभी से इंग्लिश खिलाड़ियों के दिमाग में पिच का भूत घुस गया है !More Related News