
Ind vs Eng 1st ODI: स्टार परफॉरमर प्रसिद्ध कृष्णा गढ़ना चाहते हैं अपने लिए कुछ ऐसी पहचान
NDTV India
Ind vs Eng 1st ODI: कर्नाटक के इस 25 साल के गेंदबाज के खिलाफ जेसन रॉय (46) और जॉनी बेयरस्टॉ (94) ने आक्रामक रुख अख्तियार किया जिससे उन्होंने शुरूआती तीन ओवरों में 37 रन लुटा दिये. उन्होंने हालांकि रॉय को आउट कर इसका बदला लिया. कृष्णा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे अच्छी शुरूआत नहीं मिली.
इंग्लैड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच के शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद शानदार वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna) ने अपने करियर के पहले ही वनडे में स्वप्न सरीखी शुरुआत की, जो उन्हें ताउम्र याद रहेगी. मैच के बास युवा सीमर ने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहते है जो सझेदारी तोड़ने और गेंद को ‘हिट द डेक (पिच पर तेजी से टप्पा खिलाने)' के लिए जाना जाए. कृष्णा (prasidh krishna) ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटक कर भारतीय टीम को मंगलवार को यहां 66 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.More Related News