
Ind vs Eng 1st ODI: विराट कोहली ने साफ किया कौन करेगा पहले वनडे में पारी की शुरुआत
NDTV India
Ind vs Eng 1st ODI: विराट ने कहा कि जैसा कि रोहित ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा पारी शुरू करना एक रणनीतिक फैसला था, लेकिन हम दोनों ने बैटिंग का पूरा लुत्फ उठाया और हमने साथ बल्लेबाजी के प्रभावों को भी देखा. भारतीय कप्तान बोले कि लेकिन यह इस बात की गारंटी नहीं है कि भविष्य में भी ऐसा ही होने जा रहा है.
इन दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मीडिया में कह कुछ रहे हैं, लेकिन अगले दिन मैदान पर कुछ और कर रहे हैं. पिछले दिनों टी20 सीरीज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. और इसको लेकर दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा था. बहरहाल, इसके बावजूद विश्वास तो टीम इंडिया के कप्तान की उस बात पर अभी भी करना होगा, जो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं. अब विराट कोहली ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पारी की शुरुआत कौन करेगा. हालांकि, आखिरी टी20 मुकाबले में विराट ने रोहित के साथ पारी शुरू की थी और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर इस फैसले को सही भी साबित किया, लेकिन पहले वनडे में यह जोड़ी पारी की शुरुआत नहीं ही करने जा रही है.More Related News