![Ind vs Eng: सॉफ्ट सिग्नल वाले विवादित फैसले को लेकर इरफान पठान ने किया मजेदार ट्वीट, बोले- 'शोले वाला ठाकुर..."](https://c.ndtvimg.com/2020-07/ar3q0cq8_irfan-pathan-twitter_625x300_13_July_20.jpg)
Ind vs Eng: सॉफ्ट सिग्नल वाले विवादित फैसले को लेकर इरफान पठान ने किया मजेदार ट्वीट, बोले- 'शोले वाला ठाकुर..."
NDTV India
Soft Signal Controversy: सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) 57 रन बनाकर तेज गेंदबाज सैम कुरेन की गेंद पर पैडल स्वीप मारने के चक्कर में फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान के हाथों कैच कर लिए गए. लेकिन जिस तरह से मलान ने उनका कैच लिया उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है
Soft Signal Controversy: सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) 57 रन बनाकर तेज गेंदबाज सैम कुरेन की गेंद पर पैडल स्वीप मारने के चक्कर में फाइन लेग पर खड़े डेविड मलान के हाथों कैच कर लिए गए. लेकिन जिस तरह से मलान ने उनका कैच लिया उसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मलान ने अपने सामने ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया लेकिन जिस तरह से उन्होंने कैच लिया उसे देखकर ऐसा प्रतित हुआ कि गेंद धरती से टच कर रही है. लेकिन अंपायर ने सूर्यकुमार यादव को सॉफ्ट सिग्नल में कैच आउट करार दे दिया. दरअसल कैच को लेकर मैदानी अंपायर भी कन्फ्यूज्ड थे और थर्ड अंपायर को कैच पर निर्णय लेने का का फैसला छोड़ दिया. टीवी रिप्ले में पूर्ण रूप से यह फैसला नहीं हो पा रहा था कि कैच पूरी सफाई के साथ ली गई है, बार-बार देखने के बाद भी जब थर्ड अंपायर को सही स्पष्टता नहीं का पता नहीं चल पाया तो उन्होंने अंपायर्स कॉल के तहत सूर्यकुमार को आउट करार दे दिया.More Related News