
Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव ने विस्तार से बयां किया मुंबई इंडियंस से मिले सहयोग को
NDTV India
Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वास्तव में मैंने अपनी भूमिका का पूरी तरह से लुत्फ उठाया और बाद में भी मैनेजमेंट मुझे सहयोग करता रहा. जिस तरह उन्होंने मेरी हौसलाअफजायी की और मेरे भीतर भरोसा दिखाया है, वह बहुत ही शानदार और सकारात्मक रहा है.
पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ पिछले तीन साल के साथ का बहुत ही ज्यादा लुत्फ उठाया और फ्रेंचाइजी ने उनका बहुत ही ज्यादा सहयोग किया है. साल 2018 में इंडियंस से जुड़ने के बाद से रोहित की कप्तानी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. साल 2018 और 19 दोनों ही संस्करणों में सूर्य ने मुंबई के लिए 400 से ज्यादा रन बनाए. इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने टीम में अपना कद ऊंचा करते हुए 130.00 से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट से रन बटोरे.More Related News