![Ind vs Eng: सूर्यकुमार के कारण ही विराट और रोहित इतनी आजादी से खेल सके, जहीर खान बोले](https://c.ndtvimg.com/2020-05/nttjpnhg_virat-kohli-zaheer-khan-afp_625x300_10_May_20.jpg)
Ind vs Eng: सूर्यकुमार के कारण ही विराट और रोहित इतनी आजादी से खेल सके, जहीर खान बोले
NDTV India
Ind vs Eng 1st ODI: ध्यान दिला दें कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में यह आखिरी टी20 मैच में ही संभव हुआ. इससे पिछले चारों मैचों में भारत को मनचाही शुरुआत नहीं मिली. जब ऐसा नहीं ही हुआ, तो पावर-प्ले का भी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके.
सभी ने देखा कि इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन पहले ही आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबले में भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर ओपनर के रूप में उतरे, तो यह नयी सलामी जोड़ी एकदम से छा गयी. इन दोनों ने पूरी टी20 सीरीज में भारत को सर्वश्रेष्ठ शुरुआत ऐसे समय पर दी, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी और वह निर्णायक मुकाबला खेल रही थी. और अब पूर्व सीमर जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि अगर भारत ऐसा करने में सफल रहा, तो इसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाता है.More Related News