
IND vs ENG: शादी के बाद Sanjana Ganesan ने पहली बार की एंकरिंग, फैंस ने पूछा- 'बुमराह कहां हैं?'
Zee News
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने 15 मार्च 2021 को जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद संजना अपने काम में वापस लौट चुकी हैं, लेकिन तेज गेंदबाज बुमराह ने फिलहाल मैदान में नहीं लौटे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) ने हाल में ही स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की है. इस कपल ने गोवा में करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए. शादी के बाद संजना पहली बार टीवी पर नजर आईं. And the best is back in the business! . The best anchor of - ma'am hosting Byju's . . Sanjana Ganesan back to Studio... She is back at work Sanjana Ganesan This Sanjana (Ganesan) is not a papa ki pari.. Why bumrah didn't come if sanjana is presenting today? काम पर लौटीं संजना — Nirmal Kumar (@nirmal_indian) Bumrah still roaming around Want to see bumrah on filed She's back to work not so long after marrying Jasprit Bumrah. — Third man (@ekcinephileghar)More Related News