IND vs ENG: शांत Ajinkya Rahane का आलोचकों को तगड़ा जवाब, अपनी बैटिंग पर सवाल उठे तो कह दी ये तीखी बात
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके लिए उनकी आलोचना भी जमकर होती है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रहाणे का बल्ले से रन निकल पाना काफी मुश्किल हो पा रहा है, लॉर्ड्स टेस्ट की एक पारी में उन्होंने हाफ सेंचुरी जरूर जड़ी थी, लेकिन उसे भी वो शतक तक नहीं पहुंचा पाए थे. रहाणे की खराब बल्लेबाजी को लेकर उनकी आलोचना भी जमकर होती है, लेकिन अब उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. अजिंक्य रहाणे ने सोमवार को व्यंग्य करते हुए कहा कि जो लोग फॉर्म में नहीं होने के कारण उनकी आलोचना कर रहे हैं वे उन्हें महत्वपूर्ण महसूस करा रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह कम रन बनाने को लेकर चिंतित नहीं है. रहाणे ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं, इसलिए मैं इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. यह बस टीम के लिए योगदान देने की बात है.'More Related News