
IND vs ENG: शर्मनाक हार के बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस वजह से गंवाया मैच
Zee News
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार झेलने के बाद कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: हेडिंग्ले के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को अंग्रेजों ने पारी और 76 रनों से करारी मात दी. भारतीय बल्लेबाजों का खराब खेल इस मैच में हार का एक बहुत बड़ा काराण रहा. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां तीसरे टेस्ट में पारी की हार के बाद कहा कि ‘स्कोरबोर्ड’ का काफी दबाव रहा जिसमें इंग्लैंड ने विशाल बढ़त बनायी और साथ ही उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले ही आठ विकेट गंवाकर दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गई, जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम पहली पारी में महज 78 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड ने फिर अपनी पहली पारी में 432 रन का स्कोर बनाकर 354 रन बड़ी बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने इसी तरह पांच मैचों की सीरीज को अब 1-1 से बराबर कर लिया है.More Related News