
IND vs ENG: शतक से चूकने के बाद बेन स्टोक्स हुए इमोशनल, आसमान की तरफ देखते हुए अपने पिता को ऐसे कहा 'सॉरी'
NDTV India
IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 99 रन बनाकर आउट हए. स्टोक्स जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे और अपनी तूफानी पारी का अंत निराशाजनक रूप से किया.
IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुर्भाग्यपूर्ण रहे और 99 रन बनाकर आउट हए. स्टोक्स जब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच दे बैठे और अपनी तूफानी पारी का अंत निराशाजनक रूप से किया. स्टोक्स भले ही शतक से नहीं चूक गए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स ने 99 रन की पारी कवल 52 गेंद पर खेली, उन्होंने 10 छक्के अपनी पारी के दौरान लगाए. बता दें कि जब स्टोक्स 99 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो काफी निराश दिखे, उनके चेहरे पर निराशा के भाव स्पष्ट रूप से देखे जा सकते थे. यहीं नहीं पवेलियन लौटते वक्त स्टोक्स आसमान की ओर देखकर अपने दिवंगत पिता को भी याद करते दिखे और हाथ से सॉरी का इशारा भी किया. दरअसल स्टोक्स ने ऐसा कर अपने पिता को शतक न बना पाने को लेकर अपनी ओर से सॉरी कहा. सोशल मीडिया पर स्टोक्स की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.More Related News