
IND vs ENG: वो मौके जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत! एकदम से पलटा हारा हुआ मैच
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान पर 151 रनों से करारी मात दी. इस मैच में कई बार ऐसे मौके आए जब भारतीय टीम पिछड़ रही थी, लेकिन टीम ने शानदार वापसी की.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया ने इंग्लैंड को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में 151 रनों से मात दी. इस मैच में एक समय इंग्लैंड आराम से जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने कई मौकों पर मैच को पलट कर रख दिया. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं उन टर्निंग प्वाइंट्स के बारे में जहां से टीम इंडिया ने मैच को अपनी ओर मोड़ दिया. पांचवे दिन के पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी की शानदार बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के हाथों से लगभग इस मैच को खींच लिया. दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी रही. शमी 56 और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसी साझेदारी के चलते भारत की बढ़त 271 रनों की हो गई.More Related News