![Ind vs Eng: विश्व कप से पहले आईपीएल हमारे खिलाड़ियों को सही मनोदशा में लेकर आएगा, बैर्यस्टो बोले](https://c.ndtvimg.com/2021-03/nj3raj28_jonny-bairstow-afp_625x300_24_March_21.jpg)
Ind vs Eng: विश्व कप से पहले आईपीएल हमारे खिलाड़ियों को सही मनोदशा में लेकर आएगा, बैर्यस्टो बोले
NDTV India
बैर्यस्टो ने कहा कि यह एक नया मैदान था और वहां खेलना काफी सीखने वाला रहा, लेकिन आईपीएल के मैच हमें चेन्नई में खेलने हैं. हालांकि, चाहे यह हालात में ढलने का मामला हो, या मैदान से बाहर का मामला है, यह बात हमारी काफी मदद करेगी
इंग्लैंड के आतिशी विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो का मानना है कि अगले महीने शुरू होने जा रहा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टूर्नामेंट उनके खिलाड़ियों को 'सही मनोदशा' में लेकर आएगा क्योंकि वे उन्हीं हालात में खेलेंगे, जिसमें साल के आखिरी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. बैर्यस्टो ने खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 94 रन बनाकर अपनी फॉर्म हासल कर ली है, जो उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए अच्छी खबर है.More Related News