Ind vs Eng: विराट को डिविलियर्स ने मैच से पहले दी थी ये सलाह, जिसके बाद किंग कोहली ने खेली तूफानी पारी
NDTV India
Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी 56 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कमाल किया और 73 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तूफानी 56 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कमाल किया और 73 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने 3000 टी-20 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए और साथ ही 12000 इंटरनेशनल रन कप्तान के तौर पर भी पूरे करने में सफल रहे. कोहली ने अपनी 73 रन की शानदार पारी में 49 गेंद का सामना किया और 5 चौके के साथ 3 छक्के जाने में सफल रहे. मैच के बाद कोहली ने अपनी खूबसूरत पारी को लेकर बात की और कहा कि कैसे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की सलाह ने उनकी मदद की.More Related News