
Ind vs Eng: विराट कोहली ने दिए संकेत, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ी
Zee News
India vs England 1st Test Match: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज आज से नॉटिंघम में होने जा रहा है. पहला टेस्ट मैच आज दोपहर 3:30 बजे से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.
नॉटिंघम: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की कमी का सामना कर रहा भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकता है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत को हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है जो अभी टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. पांड्या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा ये खिलाड़ीMore Related News