Ind vs Eng: विराट कोहली के इस खूबसूरत शॉट ने जीता फैन्स का दिल, लगाया ऐसा कमाल का छक्का, देखें- Video
NDTV India
India vs England 2nd T20I: विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 73 रन बनाए. कोहली ने अपनी 73 रनों की पारी में 3 बड़े रिकॉर्ड बने. एक ओर जहां कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन पूरे किए तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन को शामिल किया था. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जमाकर अपने टैलेंट का नमूना क्रिकेट जगत को दिखा दिया. ईशान ने 56 रन की आतिशी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. ईशान के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 73 रन बनाए. कोहली ने अपनी 73 रनों की पारी में 3 बड़े रिकॉर्ड बने. एक ओर जहां कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 12000 रन पूरे किए तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने. इसके अलावा कोहली भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने अपने टी-20 करियर का 26वां अर्धशतक छक्का जमाकर बनाया.More Related News