IND vs ENG: लॉर्ड्स में Ball Tampering करते दिखे इंग्लैंड के खिलाड़ी? बचाव में उतरे Stuart Broad
Zee News
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगातार गेंद से छेड़छाड़ की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स (Lords Test) के एतिहासिक मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इंग्लैंड की टीम पर अब आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मैच में चीटिंग की है. Depends If it was damaged? Exactly the same if it was hit into the stands. If it didn’t make a mark, why change it ? Ball tampering, eh? Ball Tampering What the hell is this isn’t it a case of ball tampering two English players involved Ball tampering? इस मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बार-बार गेंद से छेड़छाड़ की है. दरअसल चौथे दिन के खेल के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी लगातार गेंद को अपने जूतों से रगड़ते हुए नजर आए. बता दें कि क्रिकेटर्स के जूतों में स्पाइक्स होते हैं और उससे गेंद खराब हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इस हरकत के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार ये बात कह रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बॉल टेम्परिंग की है. — Stuart Broad (@StuartBroad8) — Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) — GurPreet ChAudhary (@GuriChaudhary77) — मगोत्रा विकास (@Vkay_ix) — Rushil Patale (@rushilpatale)More Related News