
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में कहर मचा सकता है टीम इंडिया का ये बॉलर, सिर्फ एक मौके की दरकार
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोट की वजह से शार्दुल ठाकुर नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह लेने के कई दावेदार हैं.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच आज लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पांच मैच की इस सीरीज का पहला टेस्ट बारिश के चलते टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया था. दूसरे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बाहर होने से टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. लेकिन इसी के चलते आज के टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों के लिए एक जगह भी बन गई. टीम में शार्दुल ठाकुर के चोटिल हेने के बाद उनकी जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) बन गए हैं. इशांत टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज हैं और उन्हें इंग्लैंड में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव भी है. 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान इशांत ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटका कर इंग्लैंड को हिला कर रख दिया था. उनके इस प्रदर्शन के चलते ही टीम इंडिया ने उस मैच में बाजी मार ली थी.More Related News