IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 19 साल बाद आमने-सामने होंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, जानें पिछले रिकॉर्ड्स
ABP News
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा इस वक्त भारी लग रहा है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. 19 सालों बाद लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच अब तक इस मैदान पर खेले गए 6 मैचों में भारत को 2 मैचों में जीत मिली है, वहीं इंग्लैंड ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच ड्रॉ रहा है. लीड्स में खेले गए पहले तीन मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही जीत हासिल की थी, लेकिन 1986 और 2002 में भारतीय टीम ने इस मैदान पर न सिर्फ जीत हासिल की. बल्कि पहली बार 279 रन से और दूसरी बार पारी और 46 रनों के अंतर से इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में एक बार फिर टीम के पास इतिहास रचने का मौका है.More Related News