
IND vs ENG: लगातार दूसरे मैच में भिड़े Pandya और Curran, अंपायर को फिर करना पड़ा बचाव
Zee News
IND vs ENG: भारत की पारी के दौरान 46वें ओवर में सैम कुरेन और हार्दिक पांड्या के बीच बहस हो गई, जिसके बाद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे में खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं. भारत की पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज सैम कुरेन (Sam Curran) और भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच बहस हो गई, जिसके बाद अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. दरअसल भारत की बल्लेबाजी के 46वें ओवर के दौरान सैम कुरेन (Sam Curran) के एक ही ओवर में 3 छक्के लग चुके थे. हार्दिक (Hardik Pandya) के बल्ले से इन तीन में से दो छक्के निकले थे. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने फिर जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन हार्दिक उस गेंद पर चूक गए. गेंद के खाली जाते ही कुरेन ने हार्दिक से कुछ कहा, जिसके बाद हार्दिक ने भी उन्हें जवाब दिया. इसी बीच अंपायर को बीच में आकर बचाव करना पड़ा. — tony (@tony49901400)More Related News