
IND Vs ENG: रोहित शर्मा इतिहास रचने से 22 रन दूर, ओवल में हासिल कर सकते हैं बेहद ही खास मुकाम
ABP News
India Vs England: रोहित शर्मा फिलहाल भारत के सबसे इनफॉर्म बल्लेबाज हैं. ओवल में रोहित के पास 22 रन बनाकर इतिहास रचने का मौका है.
IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आज से चौथे टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. भारत के स्टार ओपनर रोहित शर्मा के पास इस टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन पूरे करने से महज 22 रन दूर हैं. रोहित शर्मा के शानदार फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह ओवल टेस्ट में 22 रन बनाकर भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने भारत के साल 2007 में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा को हालांकि अपने करियर के शुरुआती सालों में कोई कामयाबी नहीं मिली. लेकिन 2013 में ओपनर बनने के बाद से ही रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित शर्मा की गिनती मौजूदा समय के पांच बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है.More Related News