
IND vs ENG: रहाणे के सपोर्ट में उतरी उनकी पत्नी, ये पोस्ट शेयर कर आलोचकों को दिया करारा जवाब
Zee News
IND vs ENG: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है. लेकिन अब उनकी पत्नी ने एक पोस्ट शेयर कर सबको जवाब दिया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जमाने वाले रहाणे अबतक कोई भी बड़ा काम करने में नाकाम रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में रहाणे का बल्ला एकदम खामोश रहा है. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करने की मांग अब उठाई जाने लगी है. इसी बीच रहाणे की पत्नी ने अब उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बुरी आलोचनाओं का सामना कर रहे अजिंक्य रहाणे के सपोर्ट में अब उनकी पत्नी आ गई हैं. रहाणे की पत्नी राधिका धोपावकर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में रहाणे के पीछे पड़े लोगों के ऊपर निशाना साधा है.More Related News