
IND vs ENG: 'ये दुख क्यों खत्म नहीं होता', मैच शुरू होने से पहले ही क्यों ट्रोल हुए Virat Kohli?
Zee News
IND vs ENG: विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार सातवां टॉस हारा. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भिड़ रही है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसी के साथ एक बार फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस गंवा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोग एक्टिव हो गए हैं. Kohli saab after losing toss for 9373762qwerty72838th time..... Sky is blue, Roses are red, Kohli has lost another toss, what else did you expect? Usual losing the toss for Kohli Sahab एक बार फिर से टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का लोग एक बार फिर से जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. लोग ट्विटर पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर मजे ले रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि विराट को किस तरह लोगों ने ट्रोल किया है. Same will be his reaction after not hitting century... — Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) — Pravin 45 (@realpravinkk3) — (@Kohlify_18)More Related News