
IND vs ENG: ये खिलाड़ी लेगा Playing 11 में शार्दुल की जगह, Virat Kohli ने इशारों में किया साफ
Zee News
IND vs ENG: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अगले टेस्ट में नहीं खेलेंगे.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के हालात में अंतिम एकादश में शार्दुल ठाकुर संतुलन प्रदान करते हैं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को संकेत दिया कि मुंबई के इस तेज गेंदबाज के विकल्प पर फैसला करते हुए टीम प्रबंधन बल्लेबाजी क्षमता को नहीं देखकर ऐसे खिलाड़ी पर ध्यान देगा जो 20 विकेट चटकाने में मदद कर सके. कोहली के इस बयान को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अनुकूल और प्रतिकूल दोनों माना जा सकता है. पहले टेस्ट में अश्विन पर ठाकुर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तरजीह दी गई थी. कोहली के बयान का मतलब यह भी हो सकता है कि उन्हें अश्विन की विकेट चटकाने की क्षमता पर भरोसा है और यह भी हो सकता है कि इशांत शर्मा और उमेश यादव अश्विन द्वारा बनाए कुछ रनों की तुलना में गेंदबाजी आक्रमण को अधिक मजबूती देंगे.More Related News