
IND vs ENG: मैच पलटने वाली पार्टनरशिप के बाद Lord's की Lobby में ऐसे हुआ Shami-Bumrah का स्वागत, Video Viral
Zee News
मोहम्म्द शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) के यादगार पलों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई.
नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए मोहम्म्द शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार बैटिंग के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. इन दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों ने 5वें दिन मैच का रुख पटल दिया. A partnership to remember for ages for & on the field and a rousing welcome back to the dressing room from . मोहम्म्द शमी (Mohammed Shami) ने 56* और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 34* रन बनाए. इन दोनों के बीच 89 रन की अटूट साझेदारी के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को 272 रन का टारगेट दिया. इसके बाद पूरी इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई. What a moment this at Lord'sMore Related News