![IND vs ENG: मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/13072743/team-india.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs ENG: मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद यह खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ कर सकता है ओपनिंग
ABP News
शुभमन गिल के बाद मयंक अग्रवाल के चोटिल होने से टीम की ओपनिंग को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. कुछ बल्लेबाजों के नाम पर विचार चल रहा है.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल सोमवार को चोटिल हो गए, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी थी. शुभमन गिल पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में टीम के सामने ओपनिंग बल्लेबाज को लेकर अजीब स्थिति बन गई है. चलिए जान लेते हैं कि रोहित शर्मा के साथ मयंक की जगह टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी पारी की शुरुआत कर सकता है. राहुल हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शनलोकेश राहुल का ओपनर के तौर पर रिकॉर्ड बेहतर रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि वे रोहित शर्मा के साथ भारत की पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि अगर वह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालते हैं, तो उन पर अतिरिक्त दबाव आ सकता है. राहुल के अलावा हनुमा विहारी भी एक विकल्प हो सकते हैं, जो तकनीकी रूप से सही हैं. लेकिन वह आमतौर पर एक ओपनर नहीं है. इसलिए राहुल ही ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.More Related News