![IND VS ENG: भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल, अब ये खिलाड़ी श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/24/880399-untitled.png)
IND VS ENG: भारत के 3 खिलाड़ी चोटिल, अब ये खिलाड़ी श्रीलंका से इंग्लैंड के लिए होंगे रवाना!
Zee News
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और ऐसे में बीसीसीआई श्रीलंका दौरे से खिलाड़ियों को इंग्लैंड रवाना कर सकती है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 अगस्त से ब्रिटेन की धरती पर 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले शुभमन गिल चोट के चलते पहले से ही सीरीज से बाहर हो गए हैं. उसके बाद आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल होकर, इस दौरे से बाहर हो गए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड लाने से इंकार कर दिया था लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की संख्या तीन हो गई है, ऐसे में भारतीय टीम को खिलाड़ियों की जरूरत पड़ सकती हैं. अब बीसीसीआई को फैसला लेना है कि उनकी जगह पर किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा जाएगा या नहीं.More Related News