IND vs ENG: भारत के इन दो खिलाड़ियों से थर-थर कांप रहा इंग्लैंड! पहले भी दे चुके हैं जख्म
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम चौथे टेस्ट में बदला लेने का सोच रही होगी. बता दें कि दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंग्लैंड को पहले भी ओवल के मैदान पर परेशान कर चुके हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट हारने के बाद विराट कोहली की सेना अब सीरीज के चौथे टेस्ट में ओवल के मैदान पर अंग्रेजों का सामना करेगी. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है. दोनों ही टीमें अब अगला टेस्ट जीत कर इस सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी. लेकिन इस मुकाबले को जीतने का एक सबसे बेहतरीन मौका भारतीय टीम के पास है. आखिरी बार जब 2018 में ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आई थीं तो टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा कमाल किया था. बता दें कि इस मैच की चौथी पारी में राहुल के बल्ले से एक बेहतरीन शतक निकला था और उन्होंने 149 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. राहुल ने अपनी उस पारी के दौरान कुल 20 चौके और एक छक्का जड़ा था. राहुल पहले ही इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक शतक जड़ चुके हैं, ऐसे में चौथे टेस्ट में उनसे एक बार फिर से पूरी टीम को बड़ा कमाल दिखाने की उम्मीद होगी.More Related News